खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा दौरे के दौरान सीएम कैंप कार्यालय लोहिया हेड में आम जनता से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी खटीमा पहुंचे थे और अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम के लिए नगरा तराई स्थित अपने निजी आवास पर गए। शुक्रवार सुबह सीएम धामी ने सीएम कैंप कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
सीएम धामी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उधम सिंह नगर जनपद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री धामी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद, मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा चंपावत के लिए रवाना हो गए।