CM धामी ने लॉन्च किया ‘हैलो हल्द्वानी FM’ ऐप, बोले– शिक्षा नहीं, आत्मनिर्भरता है लक्ष्य

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से ‘हैलो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ सामुदायिक रेडियो के मोबाइल ऐप का औपचारिक लोकार्पण किया। यह पहल उत्तराखण्ड के शिक्षा, संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षा को दूरदराज़ के क्षेत्रों तक पहुँचाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक को अपनाकर नवाचार को बढ़ावा देने में सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह जीवन को दिशा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम बननी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के सभी 13 जनपदों में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों के ज़रिए युवाओं को न केवल उच्च शिक्षा बल्कि व्यावसायिक कौशल भी मिलेगा, जिससे वे नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका बताया।

धामी ने यह भी घोषणा की कि देहरादून में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का एक प्रमुख केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो शिक्षा, प्रशिक्षण, शोध, नवाचार और डिजिटल लर्निंग का हब बनेगा।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹1,49,000 का चेक सौंपा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here