देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सितंबर को उत्तराखंड के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा, यातायात, स्वागत और अन्य सभी जरूरी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए और सभी इंतजाम समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से किए जाएं।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश में आना हमारे लिए गर्व की बात है और उनकी सुरक्षा तथा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को सहयोगात्मक रवैया अपनाने और पूरी सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।