
सीएम धामी आज काशीपुर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बाजपुर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया।
काशीपुर में सीएम धामी ने भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन
सीएम ने आज काशीपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर में भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरीके के उत्तराखंड में और भी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सुविधा दी जाएगी।
नए आयाम छू रहा है उत्तराखंड – सीएम धामी
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लव जिहाद, थूक जिहाद, लैड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया है । 9000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। जबकि अवैध मदरसों को सील किया गया साथ ही उत्तराखण्ड मे मदरसा बोर्ड भी खत्म किया है।
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का खुला पिटारा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिहादियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को भी जेल भेजने का सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। अब कोई भी बेरोजगार सड़कों पर खाली नहीं घूमेगा बल्कि उसको काम मिलेगा।