दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को लंबित समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर उनके द्वारा दर्ज शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उन पर सख़्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता मिलन और तहसील दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जाए और इन दिनों दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपदों में विभिन्न बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक आम जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जनता की हर समस्या का शीघ्र समाधान हो और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।