सीएम धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया , बजट को बताया जनकल्याणकारी…..

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को राहत देते हुए ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि इससे न केवल मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे देश के नागरिकों को इस निर्णय से फायदा होगा। उनका मानना है कि यह कदम न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि आम लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दूरदर्शी और सशक्त बताते हुए कहा कि इस प्रकार के फैसले देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती देंगे और लोगों के विश्वास को बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसे एक ऐतिहासिक और समग्र विकास की दिशा में उठाया गया कदम बताया, जो देश के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here