सीएम धामी ने दिवाली से पहले चंपावत को दी सौगात, विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

champawat

 

सीएम धामी ने दिवाली से पहले चंपावत को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने जिला पंचायत सभागार, चंपावत में प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठजनों के साथ संवाद किया।

सीएम धामी ने दिवाली से पहले चंपावत को दी सौगात

मुख्यमंत्री ने दीवाली से पहले चंपावत को सौगात दी है। जीजीआईसी चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 51.37 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और 63.86 करोड़ की 21 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह योजनाएं चंपावत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

सीएम ने कहा कि चंपावत जिले के केवल सिप्टी क्षेत्र में ही 100 करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। जबकि पूरे जिले में इससे कहीं अधिक कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी ओर से की गई 306 घोषणाओं में से 196 पूरी की जा चुकी हैं, जबकि शेष पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।

आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग होगा प्रशस्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा हमारे वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक स्तंभ हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही चंपावत आदर्श जनपद बनेगा, और आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा।

cm at champawat

सीएम ने कहा कि आदर्श चंपावत केवल एक जिला नहीं, बल्कि “आदर्श उत्तराखंड” के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में साइंस सेंटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का नया परिसर आरंभ हो चुका है और चंपावत को स्मार्ट सिटी मिशन में भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि रोपवे परियोजना, शारदा कॉरिडोर और वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड योजना जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है।

सीएम ने वरिष्ठजनों के साथ किया संवाद

सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठजनों ने कहा कि चंपावत ने जिस विश्वास के साथ उन्हें 93 प्रतिशत से अधिक मत देकर विधायक बनाया था, वही विश्वास अब विकास कार्यों के रूप में धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा आने वाले समय में यह समर्थन 100 प्रतिशत तक पहुँचेगा।

वरिष्ठजनों ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आयुर्वेदिक औषधि निर्माण के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना की। उन्होंने पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि सरकार इसी संवेदनशीलता के साथ आगे भी कार्य करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here