खटीमा – उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और चंपावत के बाद सीएम धामी ने रविवार को उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाओं के जरिए भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया।
सीएम धामी ने रविवार सुबह चंपावत के बनबसा नगर पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रेखा देवी और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने खटीमा में भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में रोड शो और विशाल जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा के दौरान सीएम धामी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में खटीमा क्षेत्र से अपनी हार का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि वे इस बार “गलती को न दोहराएं” और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर डबल इंजन सरकार को और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा, “भाजपा विकास की गारंटी है, और डबल इंजन की सरकार क्षेत्र को डबल विकास की राह पर ले जाएगी।”
सीएम ने कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए, इसे “भ्रष्टाचार के साथ चलने वाली पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश की है, जबकि भाजपा सनातन धर्म और विकास दोनों की रक्षक है।
चंपावत और खटीमा के रोड शो और जनसभा में भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पार्टी का मनोबल बढ़ा है। सीएम धामी ने स्थानीय जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी।