सीएम धामी ने भीमताल बस दुर्घटना पर जताया दुख, राहत कार्य के लिए प्रशासन को दिए निर्देश।

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के भीमताल में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।”

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सीएम धामी ने कहा, “बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

यह हादसा भीमताल के निकट एक सड़क पर हुआ, जहां बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे में घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

#Uttarakhand #CMPushkarSinghDhami #BhimsalAccident #Nainital #RoadwaysBus #RescueOperation #MedicalAid #FatalAccident #LocalAdministration #EmergencyResponse #Kedarnath #KumaonRegion #IndiaNews #RoadAccident #DisasterRelief #RescueMission #AccidentUpdate #HealthRecovery

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here