टनकपुर/ चम्पावत – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने नगर पालिका टनकपुर से अध्यक्ष पद के भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया।
सीएम धामी ने चुनावी प्रचार में अभूतपूर्व उत्साह और कार्यकर्ताओं के जोश का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य किया है और आगामी नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।
सम्मेलन में स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया। सीएम धामी, जो नगर निकाय चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, ने चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो विकास और समाज की भलाई के लिए काम कर रही है और उनकी सरकार ने हमेशा जनता की समस्याओं का समाधान किया है।
#CMDhamiInTanakpur #StarCampaigner #BJP #TanakpurMunicipalElection #VikashKiBJP #BJPForDevelopment #TanakpurNews #UttarakhandPolitics #TanakpurElection2025 #TanakpurPolls #BJPLeadership