चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की पर्दाफाश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सतपाल महाराज ने सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री घोटालों पर घोटाले कर रहे हैं, मुख्यमंत्री हरीश रावत का जो स्टिंग ऑपरेशन हुआ था, उसमें मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मैं आंखे बंद किए हुए हूं। आप जितने पैसे कमाना चाहो कमा लो। उन्होंने इस पर मुख्यमंत्री को महाभारत की गंधारी कहा। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की पर्दाफाश रैली शनिवार को आयोजित हुई, कॉलेज गेट से बस स्टेशन तक आयोजित पर्दाफाश रैली में भाजपा नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों के सामने रखा।