देहरादून – राज्य पाठ्य सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब वे गृह विज्ञान नहीं पढ़ पाएंगी, बल्कि गणित को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ना होगा। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लिया गया है, जिसमें गणित को हाईस्कूल स्तर पर अनिवार्य विषय बनाने की सिफारिश की गई है।
शिक्षा निदेशालय में आयोजित एक बैठक में राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अब कक्षा नौ में गणित को अनिवार्य किया जाएगा। पहले कक्षा नौ में छात्राएं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान को चुनने का विकल्प रखती थीं, लेकिन अब इसे बदलकर गणित को अनिवार्य विषय बना दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कक्षा नौ में अब दो प्रकार के गणित—सामान्य और स्टैंडर्ड गणित होंगे। सामान्य गणित छात्राएं गृह विज्ञान के स्थान पर पढ़ सकती हैं, जबकि स्टैंडर्ड गणित वाले छात्र इंटरमीडिएट स्तर पर भी गणित की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि “एनईपी 2020 के तहत गणित को अनिवार्य किया गया है। यह व्यवस्था सीबीएसई में भी लागू है और अब राज्य में भी इसे लागू किया जा रहा है।”
#NEP2020 #Maths #SchoolEducation #GovernmentSchools #HindiNews #CurriculumChanges