हरिद्वार – हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र स्थित संतमत घाट पर बुधवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक परिवार के दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब गुजरात के तापी जिले का एक परिवार गंगा में स्नान कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, गुजरात के वलोड थाना क्षेत्र के बाजीपुर निवासी विपुल अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा दर्शन के लिए आए थे और उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान विपुल की 13 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटा अचानक गंगा में डूबने लगे।
हालांकि, आसपास मौजूद परिवार के सदस्य और अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को गंगा से बाहर निकाला। कुछ देर बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य भी बच्चों के साथ थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है, और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
#Haridwar #Ganga #Accident #ChildrenDrown #GujaratFamily #SadIncident #PoliceInvestigation #SaddeningNews #HaridwarNews