मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर उठाया अहम कदम, सचिवालय में शुरू हुई लिफ्ट की सुविधा।

देहरादून – उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब से दिव्यांगजन फरियादी, जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन सचिवालय पहुंचते हैं, उन्हें मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचने के लिए भूतल से लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जिसे राधा रतूड़ी के निर्देश पर लागू किया गया है। इससे सचिवालय में आने वाले दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इससे पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी स्वयं सचिवालय परिसर में पहुंचकर दिव्यांगजनों से उनकी समस्याएं जानने के लिए उनसे मुलाकात करती थीं। अब नए बदलाव के बाद, दिव्यांगजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे मुख्य सचिव के कार्यालय में आकर मुलाकात कर सकेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह सुविधा दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनकी गरिमा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल दिव्यांगजनों को सचिवालय में आने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

#Dehradun #Radharatudi #DisabilityRights #GovernmentInitiatives #InclusiveDevelopment #AccessibilityForAll #Uttarakhand #Empowerment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here