देहरादून – गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे संविधान का मूलमंत्र समानता पर आधारित है। यह हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान करता है।” उन्होंने सभी से अपील की कि हम इस दिन के अवसर पर अपने समाज में समानता का अधिकार देने की दिशा में कदम उठाएं, खासकर महिलाओं के मामले में।
मुख्य सचिव ने विशेष रूप से महिलाओं के अधिकारों को महत्व देते हुए कहा, “हमारे समाज को संविधान के आदर्शों तक ले जाने के लिए हमें यह संकल्प लेना होगा कि यदि हम कहीं भी महिलाओं के खिलाफ भेदभाव देखें, तो हमें उसकी खिलाफ आवाज उठानी होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड का लक्ष्य एक सशक्त और विकसित राज्य बनाना है, जिसके लिए आधी आबादी यानी महिलाओं को कार्यबल में शामिल करना बेहद जरूरी है। “अगर हमें जीएसडीपी को बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करना है, तो हमें अधिक से अधिक महिलाओं को वर्कफोर्स में शामिल करना होगा।”
मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की और आशा जताई कि राज्य जल्द ही देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
#RepublicDay2025 #EqualityForAll #WomenEmpowerment #DevelopedUttarakhand #ConstitutionDay #GenderEquality #StrengtheningIndia #GSDPGrowth #Leadership #UttarakhandProgress