मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मसूरी में पर्यटकों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों दिए निर्देश।

0
10

देहरादून – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में जिला प्रशासन देहरादून और पुलिस विभाग द्वारा तैयार मसूरी के ट्रैफिक व्यवस्था को सुविधाजनक, आसान और सुव्यवस्थित करने के एक्शन प्लान की समीक्षा की। इस प्लान के तहत मसूरी में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए इनोवेटिव तरीके अपनाए जाएंगे और पर्यावरणीय हितकारी दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पर्यटकों का यात्रा अनुभव और अधिक सुखद और आरामदायक बनाना है। उन्होंने शटल सर्विस के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए और शटल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग तथा समीक्षा के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।

इसके अतिरिक्त, शटल सर्विस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक फ्लो के विश्लेषण और पर्यटकों से फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, मसूरी और देहरादून में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में कैटल केचर की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि मसूरी में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए शहर के बाहरी इलाकों में 28 सैटेलाइट पार्किंग स्थानों की पहचान की गई है। ये पार्किंग स्थल पर्यटकों को अपनी कारें पार्क करने के लिए सुविधा प्रदान करेंगे और शटल सेवाओं के माध्यम से मसूरी के केंद्र में यात्रा की सुविधा मिलेगी।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि मसूरी में बढ़ती ट्रैफिक भीड़, निजी वाहनों का अत्यधिक उपयोग, सीमित पार्किंग स्पेस और पर्यावरणीय कारणों को देखते हुए एक ठोस और प्रभावी ट्रैफिक प्लान की आवश्यकता है। पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बूथ भी स्थापित किए जाएंगे, और पार्किंग के रियल टाइम डेटा को ट्रैक करने के लिए एक एप की शुरुआत की जाएगी।

#MussoorieTraffic #ActionPlan #TrafficManagement #ShuttleService #EnvironmentalSustainability #ParkingSolutions #TourismDevelopment #Dehradun #Radharaturi #UrbanPlanning #SmartCities #InnovationInTravel #PublicService #InfrastructureImprovement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here