देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां वह भाजपा आलाकमान से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में राज्य मंत्रीमंडल विस्तार पर अहम चर्चा होने की संभावना है।
राज्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद, मुख्यमंत्री धामी के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है। इस फेरबदल में कुछ नए चेहरों को धामी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
आगामी एक सप्ताह उत्तराखंड की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है, क्योंकि यह दौर राज्य की राजनीतिक दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।