देहरादून – हाल में दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात के बाद प्रतिदिन तीन विभागों की समीक्षा बैठक करने का लक्ष्य रखा है जो सोमवार से शुरू होगा और लगातार चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा जिसे सरकार करने के लिए सरकार एक संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है जिसके लिए जरूरी है कि विभागों की समय-समय पर समीक्षा बैठक की जाए जो सिलसिला आज से शुरू हो रहा है और निरंतर जारी रहेगा।