पौड़ी में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हुआ भव्य स्वागत।

पौड़ी – पौड़ी में दिशा- ध्याणी, ब्वै – ब्वारी (मातृशक्ति बंदन) कार्यक्रम में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 800 करोड़ की 353 विकास योजनाओें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह जनसभा के साथ ही स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री रांसी स्टेडियम में महावीर चक्र विजेता राइफल मैन जसवंत सिंह और कमिश्नरी के पास देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 134.61 करोड़ की लागत की 196 योजनाओं का लोकार्पण व 666.13 करोड़ की 157 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here