मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शीतकालीन और चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, दिए ये अहम निर्देश।

0
11

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा और चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी को लेकर सचिवालय में बैठक की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्षों में चारधाम यात्रा के अनुभवों से हम यह समझ सकते हैं कि किस प्रकार यात्रा को और बेहतर और सुगम बनाया जा सकता है। इस उद्देश्य से 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि तीर्थयात्रियों को कोई कठिनाई न हो। सीएम ने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ 2025 को लेकर भी सीएम धामी ने जताई खुशी

सीएम धामी ने महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन पर उन्हें गर्व है। इसके लिए परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने की योजना बनाई जाएगी, ताकि श्रद्धालु और साधु आसानी से कुंभ में पहुंच सकें।

25% छूट का निर्णय

बैठक में जीएमवीएन (उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम) के होटलों में शीतकालीन यात्रा के दौरान 25% छूट देने का निर्णय लिया गया। इससे यात्रा करने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी।

यात्रा मार्गों पर विशेष ध्यान

सीएम धामी ने यात्रा मार्गों पर पार्किंग लॉट्स बनाने और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, यात्रा प्राधिकरण में हक-हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की योजना बनाई जाएगी।

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का अभियान

सीएम धामी ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और अन्य हिडन डेस्टिनेशंस को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि पर्यटकों को उच्चतम स्तर की सुविधा मिल सके।

#ChiefMinister #PushkarSinghDhami #CharDhamYatra #Mahakumbh2025 #Uttarakhand #Tourism #WinterYatra #GMVN #TravelPlans #SecurityMeasures #Transportation #YatraAuthority #UttarakhandTourism

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here