देहरादून: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बादल फटने की घटनाओं के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास पर आपदा प्रबंधन की उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में आपदा सचिव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में हुए नुकसान और राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी और तेज़ी से अंजाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, और किसी भी तरह की देरी न हो।
हर परिस्थिति में जनता के साथ है सरकार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की हर स्थिति में जनता के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रभावितों को हरसंभव सहायता, संरक्षण और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक टीम संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करे, ताकि संकट की घड़ी में जनता को भरोसा और राहत मिल सके।