देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड@2025 की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड के रजत उत्सव वर्ष तक सभी विभागों को दो-दो गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने सभी विभागों को आगामी बैठक में इस संबंध में कार्य की प्रगति का स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जीएसडीपी को वर्ष 2027 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभागों को अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के अनुसार तेजी से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि कार्यों का परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे, और गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने सचिव और विभागाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी कि वे कार्यों की प्रगति को तेज करें और सुनिश्चित करें कि राज्य में कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श उत्तराखण्ड की दिशा में तेजी से कार्य करना अधिकारियों का दायित्व है। राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कृषि, बागवानी, ऊर्जा, पर्यटन, आयुष जैसे क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाओं पर जोर दिया और कहा कि इन क्षेत्रों में तेजी से कार्य किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान आये निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग में तेजी लानी होगी, और इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
#Uttarakhand2025 #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #EconomicGrowth #GameChangerPlans #InnovativeDevelopment #AgricultureAndTourism #InvestorSummit #UttarakhandGrowth #InfrastructureDevelopment #SustainableGrowth #JobOpportunities