उधम सिंह नगर/किच्छा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह किच्छा पहुंचे, जहां उनका स्वागत किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।
नागरिक अभिनंदन समारोह
किच्छा में स्थानीय निवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुरपिया में बन रहे इस एम्स सैटेलाइट सेंटर और कोलकाता-अमृतसर कॉरिडोर के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। नागरिक अभिनंदन समारोह में लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दिल्ली के तर्ज पर एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर 100 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा है, जिसके लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।
इस सेंटर के पूरा होने के बाद कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के निवासियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस सेंटर की महत्वता को बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति लाएगा।
विकास की दिशा में कदम
सीएम धामी ने कहा, “यह एम्स सैटेलाइट सेंटर न केवल स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
मुख्यमंत्री का यह दौरा किच्छा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
#ChiefMinister #PushkarSinghDhami #Kichha #SatelliteCenterAIIMS #Inspection #UdhamsinghNagar #Budget #HealthServices #CommunityReception #LocalResidents #HealthcareFacilities #PublicWelfare