भाजपा की विशाल युवा यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल, युवाओ में भरा जोश।

देहरादून – ‘मोदी है ना’ के नारे के साथ भाजपा विशाल युवा यात्रा निकाली गई। जिसमें बढ़-चढ़कर प्रदेश के युवा शामिल हुए । इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने देहरादून के पवेलियन चौक से लेकर सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला तक यात्रा में शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश के मंत्री और युवा नेता शामिल हुए।

   

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार की गारंटी और योजनाओं के बारे में  युवाओं को जानकारी दी । 370 हटाने, राम मंदिर का निर्माण और महिलाओं के लिए मजबूत कानून सहित प्रदेश में नकल माफिया कानून,  धर्मांतरण कानून और यूसीसी कानून पर सरकार के कड़े फैसलों को प्रदेश की जनता के समक्ष रखा गया। रैली के दौरान  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आगाज कर दिया है। महिलाओं, युवाओं,  बुजुर्ग और बच्चों के समर्थन से यह साफ हो गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें भाजपा जीतने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here