देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भारतीय संविधान के शिल्पकार और महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय का अद्वितीय उदाहरण है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “डॉ. अंबेडकर ने समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव के खिलाफ़ संघर्ष किया और हमें हमेशा अपने आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उनके विचारों को आत्मसात कर हमें एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संकल्प लेना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रेरणा से समाज में समता और सामाजिक न्याय की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी दोहराया और सभी से उनके विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
#BabaSahebAmbedkar #DrAmbedkar #SocialJustice #ConstitutionalArchitect #Equality #PushkarSinghDhami #Uttarakhand