देहरादून – उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान कई अवैध मदरसों की पुष्टि हुई है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि चाहे अवैध मदरेस हों या अतिक्रमण, उत्तराखंड देवभूमि है और यहां इस प्रकार की गतिविधियां किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड पूरे विश्व के लिए आस्था का केंद्र है, और इसलिए यहां पर सभी कार्यों को पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण पर चल रही कार्यवाही को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अवैध मदरसों के मामले में भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि भविष्य में ऐसे मामले सामने आते हैं, तो सरकार उनकी तुरंत कार्रवाई करेगी।
#Uttarakhand #IllegalMadrasas #DevBhoomi #PuskarSinghDhami #Transparency #ActionAgainstEncroachment #UttarakhandNews #GovtInitiative