काशीपुर: आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। देहरादून से हेलीकॉप्टर से काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने 11:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरने के बाद कार द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया। नगर निगम महापौर दीपक वाली और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया, जहां मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए उनपर पुष्प वर्षा की।
नगर निगम स्वागत कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके बाद वह भावुक हो उठे और कहा, “यहां मुझे कार्यक्रम का एहसास नहीं बल्कि पारिवारिक अनुभव हो रहा है।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने 111 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने काशीपुर की जनता से कहा, “जो विश्वास मुझे काशीपुर की जनता ने दिया है, उसे मैं दिल से स्वीकार करता हूं। हमारी सरकार अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है और मेरा कर्तव्य है कि मैं काशीपुर के लिए कुछ करूंगा।
मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर के विकास कार्यों के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें द्रोणा सागर, गिरीताल और सड़कों का निर्माण, पुराने जीजीआईसी का नगर निगम को हस्तांतरित कर वहां कैंपस बनाने की योजना शामिल है। इस अवसर पर प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आया।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गजरौला के लिए प्रस्थान कर गए, जहां एक और कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान उन्होंने काशीपुर और ऊधम सिंह नगर में समान नागरिक संहिता और भू कानून के लागू होने एवं निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में भव्य रोड शो भी आयोजित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस ऐतिहासिक जनसैलाब के बीच जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।
#CMDhamiKashipur #KashipurDevelopment #UttarakhandGrowth #PublicSupport #InfrastructurePlans