देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायकगणों, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों, प्रान्तीय सेवा के अधिकारियों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर हमें नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए और प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का सपना साकार होगा। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर, मुख्यमंत्री ने सभी से एकजुट होकर राज्य के विकास और समृद्धि की दिशा में कार्य करने की अपील की।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ राज्य के समग्र विकास के लिए कई कदम उठा रही है। पर्यटन, कृषि, बागवानी, पशुपालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही, नवाचार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
#NewYear2025 #ChiefMinister #PushkarSinghDhami #Uttarakhand #Development #Innovation #StateAnniversary #Governance #PublicWelfare #Tourism #Agriculture #Pashupalan #Biodiversity #CulturalPreservation #SocialWelfare #StateProgress #Uttarakhand2025