नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखण्ड में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री से ओएनजीसी और आईओसी जैसी मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनियों से राष्ट्रीय खेलों के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत स्पॉन्सरशिप प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंत्रालय इस आयोजन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सीएसआर के तहत प्रोजेक्ट भेजने का सुझाव दिया।
#Uttarakhand #NationalGames #PushkarSinghDhami #HardeepSinghPuri #CSRInitiatives #ONGC #IOC #SportsEvent #GovernmentSupport