मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतपुली में 172 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण।

पौड़ी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए पूर्वी नयार नदी में बनने वाली बहुउद्देशीय सतपुली झील का शिलान्यास किया। इसके साथ ही लगभग 172 करोड़ 65 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। इन योजनाओं में 123 करोड़ 53 लाख रुपये की चार योजनाओं का शिलान्यास और 49 करोड़ 12 लाख रुपये की 20 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड बीरोंखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज भरोली खाल व बीरोंखाल में नवीन भवन निर्माण, विकासखण्ड एकेश्वर व कल्जीखाल के मध्य नयार पाटीसैण व असवालस्यूँ के बीच पश्चिमी नयार नदी पर मोटर पुल निर्माण, विकासखण्ड एकेश्वर में मिनी स्टेडियम निर्माण, रवांसा नदी पर निर्मित पीपलडोंगा पुल से 500 मीटर ऊपर बैराज निर्माण, ताड़केश्वर महादेव में पुलिस चौकी की स्थापना जैसी योजनाओं की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 172 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सतपुली झील का निर्माण क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को 21वीं सदी का दशक बताया था, और यह कार्य उसी दिशा में एक कदम है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क, हवाई कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विकास की बात भी की।

मुख्यमंत्री ने पलायन की समस्या के समाधान के लिए सरकार की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्योगों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति हर क्षेत्र में क्रांति ला रही है और उनके उत्पाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए भी सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5000 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया है और 2025 में राज्य में यूसीसी लागू करने की योजना है। साथ ही, राज्य में सख्त भू कानून लाने की भी योजना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल की विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से क्षेत्र का विकास और भी तेज़ी से होगा।

#UttarakhandDevelopment #SatpuliLake #PuskarSinghDhami #UttarakhandInfrastructure #RuralEmpowerment #LocalIndustry #CulturalPreservation #SwadeshiProducts #UttarakhandGrowth #GovernmentInitiatives

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here