मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण।

0
16

चंपावत/लोहाघाट – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कई स्वयंसेवी संस्थाएं अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को याद करते हुए कहा, “शिक्षा का क्षेत्र इस संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन प्रयासों से हम न केवल समाज के हर वर्ग को जोड़ रहे हैं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र की दिशा में भी काम कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है, ताकि वे न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से सक्षम बने, बल्कि रोजगार के अवसरों के लिए भी तैयार हो सकें।”

#EducationForAll #DevelopedIndia #UttarakhandEducation #EmpoweringYouth #SelfReliantIndia #NewEducationPolicy #PuskarSinghDhami #SchoolInauguration

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here