मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया कृषि विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन, मडुआ की बर्फी और लस्सी का लिया स्वाद…

पंतनगर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पंतनगर पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और जिले के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान सीएम धामी ने कृषि विज्ञान सम्मेलन में भाग लिया और विवि के विभिन्न स्टालों का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा तैयार मडुआ की बर्फी और लस्सी का स्वाद लिया। सम्मेलन में देशभर से 1800 वैज्ञानिक और 16 देशों से 42 विदेशी वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों से कृषि विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय का एक गौरवमयी इतिहास रहा है, और यहां से किसानों को उपज उत्पादन और अन्य कृषि मुद्दों पर मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों की समृद्धि के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं।

धामी ने कृषि में नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को तीन लाख रुपये तक बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है, और जैविक चाय बागानों के विकास के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा, छह अरोमा वैली का भी विकास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बेमौसमी खेती पर पाबंदी लगाई गई है और देश भर में सीमांत गांवों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने 27 जनवरी को यूसीसी (यूनीफॉर्म सिविल कोड) लागू किया है। इसके अलावा, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए प्रशासन और परिजनों को सूचित करना अनिवार्य किया गया है।

#PantnagarVisit #CMDhami #AgricultureConference #InnovationsInAgriculture #FarmerSupport #UttarakhandGovernment #ScientificAgriculture #ModiGovernment #UCCInUttarakhand #BioAgriculture #CulturalValues #LawsForSafety #PahadiCulture #AgriculturalGrowth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here