मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारम्भ।

टिहरी गढ़वाल/मलेथा – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मलेथा, टिहरी गढ़वाल में वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और विभिन्न स्कूलों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित मार्च पास्ट रैली को सलामी दी।

मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के स्मारक पर जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक सिंचाई गूल का अवलोकन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने मलेथा चौराहे का नाम वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के नाम पर रखने, मेला स्थल का विस्तार करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्काखाल के भवन निर्माण और कई अन्य विकास कार्यों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “यह मेला केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का माध्यम है और यह भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के साहस और बलिदान को हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने कठिन संघर्षों से क्षेत्र को समृद्ध किया।”

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने जनपद टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा के लिए 170 किमी. क्षेत्र में क्रैश बैरियर लगाने, पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार और रोजगार सृजन की योजनाओं का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और आत्मनिर्भरता के लिए स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहुंचाने के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालय’ ब्रांड की पहल की है।

इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही, विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

विधायक देवप्रयाग, विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास संबंधी मांग पत्र प्रस्तुत किया।

#Uttarakhand #PushkarSinghDhami #MadhosinghBhandari #TehriGarhwal #IndustrialAgriculturalFair #CulturalHeritage #Development #WomenEmpowerment #SelfReliance #Tourism #Employment #Education #RoadSafety #FarmersWelfare #LocalProducts #HimalayanBrand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here