रुद्रप्रयाग – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग स्थित शेरसी हिमालयन में जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। इस दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों एवं पुलों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना के साथ मिलकर रिकॉर्ड समय में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हमारा पूरा फोकस प्रभावित क्षेत्र में जनजीवन को सामान्य करने एवं यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने पर है।
हमारी सरकार हर परिस्थिति में आपदा प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रभावितों के लिए पेयजल, खाद्यान्न की कोई कमी न हो साथ ही उन्हें उपचार आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था प्रदान की जाए।