मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र,दीं शुभकामनाएं…

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पंचायतीराज विभाग के तहत 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरी मिली है, जो राज्य सरकार की रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

May be an image of 9 people, dais and text

मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन उनके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव चयनित अधिकारी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गांवों के समग्र विकास की दिशा में कार्य करेंगे।

May be an image of 1 person, dais and text that says "........ खण्ड R"

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास अत्यंत आवश्यक है और इसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे राज्य को अग्रणी बनाने के लिए शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसके तहत राज्य में सख्त भू-कानून के लिए विधेयक भी विधानसभा में पारित हो चुका है।

धामी ने उत्तराखण्ड के निर्माण का सपना साझा करते हुए कहा कि यह आंदोलनकारियों का सपना था कि राज्य के अंतिम छोर तक विकास पहुंचे। उन्होंने सभी उत्तराखण्डवासियों से एकजुट होकर राज्य के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

May be an image of 19 people, dais and text

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखण्ड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं। चाहे वे कोई भी हों, मंत्री, विधायक, सांसद या आम उत्तराखण्डी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#UttarakhandDevelopment #Gramsabha #NewBeginnings #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #VillageDevelopment #UttarakhandUnity #GovtJobsInUttarakhand #UttarakhandLaw #DevelopmentForAll #EmploymentOpportunities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here