देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों से लैस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में टैंट, स्लीपिंग बैग, लीफलेट और नव वर्ष कैलेंडर भेजे गए हैं, जिन्हें चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंहनगर जनपदों में वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के हर नागरिक का जागरूक, सजग और सतर्क रहना बेहद जरूरी है, ताकि हम किसी भी आपदा का सामना मजबूती से कर सकें। मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन भी किया, जिसमें आपदाओं से बचाव के उपायों और जानकारी को ऋतु के हिसाब से प्रकाशित किया गया है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि यदि लोग आपदाओं के प्रकार, उनके प्रभाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक होंगे, तो वे अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए सही कदम उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्यालयों में कक्षा एक से ही आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश भी दिए थे।
#DisasterManagement #PublicAwareness #ChiefMinister #PushkarSinghDhami #Uttarakhand #USDMA #CSR #DisasterRelief #UttarakhandNews #SafetyFirst #NewYearCalendar