मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खैनुरी के अनाथ बच्चों की हालत पर जताई चिंता, भेजी राहत सामग्री।

चमोली – चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही चमोली प्रशासन की टीम ने बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री भेजी, जिसमें सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, गर्म कपड़े, फल और पोषण के अन्य सामान शामिल हैं।

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब खैनुरी गांव के निवासी नैन सिंह की अक्टूबर में बीमारी से मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी स्वर्गीय कुसुम देवी का निधन 2020 में हो चुका था। इसके परिणामस्वरूप उनकी दो बेटियां संजना और साक्षी तथा बेटा आयुष बेसहारा हो गए।

गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीणों द्वारा बच्चों को सहारा दिया जा रहा है, लेकिन माता-पिता की मृत्यु के बाद बच्चों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप राजस्व निरीक्षक अनुज बंडवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने खैनुरी गांव में बच्चों के घर जाकर उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई और उनका आवास तथा शौचालय का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

#Chamoli #PushkarSinghDhami #GovernmentSupport #OrphanChildren #Uttarakhand #KhainuriVillage #WinterRelief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here