मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड-शो में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। रोड-शो में बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए उपस्थित हुए और जगह-जगह फूलों और मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर जनता को धोखा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है, वे राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि दिल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक तक जेल जा चुके हैं।

सीएम धामी ने आगे कहा कि यह दिल्ली सरकार की नाकामी है कि यमुना नदी जो उत्तराखंड में स्वच्छ और निर्मल बहती है, दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में माँ यमुना का पानी आचमन के लायक नहीं रह गया है, यहां तक कि सिंचाई के लिए भी इसका उपयोग नहीं हो सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना तक लागू नहीं की, जिससे लोगों को सस्ती दरों पर इलाज नहीं मिल पा रहा। उन्होंने दिल्ली की जनता से डबल इंजन सरकार को वोट देने का आह्वान किया और दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।

#PuskarSinghDhami #DelhiElection2025 #BJP #DoubleEngineGovernment #AamAadmiParty #YamunaRiver #DelhiCorruption #PoonamSharma #VijayForDelhi #HealthcareReform

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here