देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन, देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, नैनीताल, न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र को उनके उज्जवल और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य के न्यायिक क्षेत्र में उनके योगदान से न्याय मिलने की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ होगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में न्यायालय में कार्यों की गति तेज होगी और राज्यवासियों को जल्द और निष्पक्ष न्याय मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र की विद्वता और अनुभव से राज्य में न्याय व्यवस्था मजबूत होगी, जिससे आम जनता को बेहतर न्याय सेवा प्रदान की जा सकेगी।
#Uttarakhand #ChiefJusticeOath #JusticeGuhanathanNarendra #Dehradun #UttarakhandCM #JusticeReforms #LegalSystem #UttarakhandNews #GovtOfUttarakhand #NainitalHighCourt