देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने PSLV-C60 के सफल प्रक्षेपण और SpaDeX मिशन की शानदार सफलता के लिए ISRO की टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मिशन भारत के लिए अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और इस सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वैश्विक अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
यह सफलता न केवल ISRO के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह हमारे देश की वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमता को भी उजागर करती है। मुख्यमंत्री ने ISRO की टीम को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की कामना की।
#ISRO #PSLVC60 #SpaDeXMission #SpaceTech #IndiaSpace #SpaceExploration #PMModi #IndiaSpacePower #ScientificAchievements