उधम सिंह नगर/खटीमा – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा स्थित अपने आवास में स्थानीय लोगों के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों को रंग लगाते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर होली के कार्यक्रम में भी भाग लिया और थारू जनजाति के लोकनृत्य का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और यह समाज में सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है।
धामी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए, उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है, ताकि हमारी समृद्ध परंपराएं बनी रहें।”
#HoliCelebration #UttarakhandCM #CulturalHeritage #TharuDance #PositiveEnergy #SocialUnity #PreservingCulture #HolikaDahan