मुख्यमंत्री धामी का सख्त आदेश: नकली दवाइयों पर अभियान, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा l

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रदेश में जनस्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकली दवाइयों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कोई भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारियों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि धराली आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, राहत और आजीविका की व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सचिव राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति को शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश के अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। सरकारी खरीद में स्वदेशी उत्पादों और उपकरणों को प्राथमिकता देने, सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी स्लैब में हुए बदलावों से स्वदेशी उत्पादों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य के अग्निवीरों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के सामने किए गए सभी वायदे पूरी प्रतिबद्धता और तेजी से पूरे किए जाएं। जन भावनाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत है।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here