देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 15 दिनों के भीतर खेल, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक संयुक्त एक्शन प्लान तैयार किया जाए। इस प्लान के तहत राज्य और जिला स्तर पर प्रतिमाह व्यापक अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि ‘ईट राइट बी फिट’ के तहत आम जन तक चीनी, नमक और तेल का सेवन कम करने के संदेश को प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस अभियान को स्कूल, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के अलावा ग्राम स्तर तक फैलाना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्वास्थ्य कैंप स्कूलों और महाविद्यालयों में नियमित रूप से लगाए जाएं ताकि छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। इसके अलावा, ग्राम स्तर पर युवा और महिला मंगल दलों को अभियान से जोड़ा जाए और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है, इसलिए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जाए। इसके अलावा, राज्य के रजतोत्सव कलेण्डर में फिट उत्तराखण्ड अभियान को भी शामिल किया जाए, ताकि यह अभियान हर वर्ग तक पहुंच सके।
खेल विभाग की लीगेसी प्लान की बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के नियमित उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार किए जाएं और स्पोर्ट्स ईको सिस्टम को मजबूत किया जाए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि राज्य में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं। इनमें 28 बहुदेशीय हाल, 52 छोटे और बड़े स्टेडियम, 155 प्लेग्राउंड, 1 शूटिंग रेंज, 5 एथलेटिक ट्रैक सहित कई अन्य खेल सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी सुविधाओं का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही ताकि राज्य के युवा खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सकें।