हरिद्वार में आज मुख्यमंत्री धामी का दौरा, गंगा पूजन से देंगे पवित्र संदेश

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी का पूर्वाह्न 11:30 बजे हरिद्वार आगमन तय है। वे राज्य सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और ‘नदी उत्सव’ का शुभारंभ
सीएम धामी 11:50 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेंगे, जहां वे गंगा पूजन करेंगे और ‘नदी उत्सव’ का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे गंगा संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देंगे।
ऋषिकुल मैदान में ‘विकास संकल्प पर्व’ में लेंगे भाग
गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री धामी 12:25 बजे ऋषिकुल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे ‘विकास संकल्प पर्व’ में हिस्सा लेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।
गंगा संरक्षण और विकास का संदेश
मुख्यमंत्री का यह दौरा गंगा संरक्षण और राज्य के विकास के संदेश को लेकर विशेष माना जा रहा है। चार साल के शासन काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here