जन्मदिन पर सेवा को प्राथमिकता देंगे मुख्यमंत्री धामी, उत्सव से किया इंकार l

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि उनका जन्मदिवस, 16 सितंबर, किसी भी प्रकार के उत्सव या औपचारिक आयोजन के बिना सादगी और सेवा के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन्मदिवस जैसे अवसरों को समाज और जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित करना ही सच्चा उत्सव है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वे इस दिन राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों और आमजन की मदद में समय देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के कई इलाके प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं, जहां परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है कि वह आगे आकर इन परिवारों की सहायता करे। उनके अनुसार, हर छोटा-बड़ा प्रयास पीड़ित परिवारों के लिए संबल और आशा का स्रोत बन सकता है।

धामी ने कहा कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा सहयोग और आपदा राहत कार्य को बढ़ावा देना ही राज्य को नई दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की असली पहचान सेवा और त्याग की भावना में निहित है। अगर प्रत्येक नागरिक इसी सोच के साथ समाजहित में कार्य करे तो राज्य निश्चित ही हर क्षेत्र में मजबूती, प्रगति और नई ऊर्जा प्राप्त करेगा।

मुख्यमंत्री का यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत मूल्यों को दर्शाता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देता है कि उत्सव केवल समारोहों से नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग की भावना से भी मनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here