मुख्यमंत्री धामी ने अमित शाह के वीडियो पर कांग्रेस को दी फटकार, कहा- ‘तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश’।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक छोटे से वीडियो क्लिप को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो कांग्रेस का हमेशा का षड्यंत्र रहा है।

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़ी एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब अंबेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष चुना जा रहा था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनका विरोध किया था। धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर के खिलाफ षड्यंत्र रचा और अंबेडकर को हराने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब अंबेडकर ने संसद से इस्तीफा दिया था, तब कांग्रेस ने उनके इस्तीफे को बाहर नहीं आने दिया था।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करते हुए उनके कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की हैं और उनके नाम पर कई योजनाएं संचालित की हैं।

सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा से ही ऐसे षड्यंत्रों से भरा रहा है, और बीजेपी इस देश के महान नेता अंबेडकर को उनका सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

#UttarakhandCMPushkarSinghDhami #Congressattack #AmitShahvideocontroversy #BabaSahebDrBRAmbedkar #Politicalconspiracy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here