मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत की पुस्तक का किया विमोचन, कहा कार्यक्रम में बुके नहीं बुक दीजिये

book launch मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक जय सिंह रावत की पुस्तक “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” का मुख्यमंत्री आवास में विमोचन किया। यह पुस्तक राज्य के राजनीतिक, प्रशासनिक और विकास से जुड़े 25 वर्षों का प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करती है।

शोधार्थियों व प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

सीएम ने कहा कि राज्य गठन के बाद की घटनाओं को तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर संकलित करना चुनौतीपूर्ण था, जिसे लेखक ने बेहतरीन रूप से किया है। पांच भागों में विभाजित यह पुस्तक शोधार्थियों, छात्रों और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी।

राजनीतिक अस्थिरता पर भी महत्वपूर्ण विश्लेषण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने राज्य बनने के बाद राजनीतिक अस्थिरता भी देखी, जिसका विकास पर असर पड़ा। पुस्तक में दुर्लभ दस्तावेज़ों और प्रेस कतरनों के आधार पर इस दौर का विस्तृत और विश्वसनीय वर्णन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम में बुके नहीं बुक दीजिये

सीएम ने कहा कि तकनीक और इंटरनेट के दौर में भी किताबों का महत्व कम नहीं हो सकता। उन्होंने अपील की—
“किसी भी कार्यक्रम में बुके नहीं, बुक दीजिए।” क्षेत्रीय भाषाओं को बचाने की बात
AI के बढ़ते दौर में सीएम ने गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को सुरक्षित रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here