देहरादून: रायपुर और मसूरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित स्थानों पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए और राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर जरूरत को प्राथमिकता दी जा रही है।
धामी ने क्षेत्रीय अधिकारियों और बचाव दलों की भी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि वे पूरी तत्परता से काम करें ताकि जनजीवन जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि कोई भी पीड़ित बिना मदद के नहीं रहेगा।
स्थानीय प्रशासन ने भी राहत कार्यों को और तेज करने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए हैं। मुख्यमंत्री के निरीक्षण से प्रभावितों में उम्मीद और भरोसा जगा है कि सरकार उनके दर्द को समझती है और हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।