मुख्यमंत्री धामी ने विजय दिवस पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, आश्रितों को सरकारी नौकरियों में वरीयता देने की घोषणा।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। अब वही बांग्लादेश हमारे देश के खिलाफ अपशब्द बोल रहा है और वहां हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार ने मानवता के मूल्यों पर गहरा आघात किया है।

1971 युद्ध की ऐतिहासिक जीत का गौरव

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने न केवल देश की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की, बल्कि अपनी अद्वितीय रण कौशल से दुश्मन को चित भी किया। उन्होंने कहा, “यह युद्ध भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसमें हमारी सेना ने मात्र 13 दिनों में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।” उन्होंने यह भी बताया कि 16 दिसंबर 1971 को लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, जो सैन्य इतिहास में एक अद्वितीय घटना मानी जाती है।

सैनिकों के सम्मान में सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी और वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली अनुदान राशि में भी वृद्धि की गई है। साथ ही, राज्य सरकार ने शहीदों के माता-पिता और पत्नी को समान रूप से अनुदान राशि देने का निर्णय लिया है।

सेना को मिले सम्मान और आत्मनिर्भरता

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से भारत की सेना को न केवल राजनीतिक चश्मे से परखा गया, बल्कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत अब अपनी रक्षा जरूरतों में आत्मनिर्भर हो रहा है और अन्य देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार

मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हमेशा शांति और सहिष्णुता का पक्षधर रहा है, लेकिन हमें हमारी सद्भावना को कमजोरी नहीं समझने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, “हम अगर ‘धूल से फूल’ बनाना जानते हैं, तो ‘धूल में मिलाना’ भी जानते हैं।”

उत्तराखंड की चिंता और विकास

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास की दिशा की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य अब नीति आयोग के इंडेक्स में पहले स्थान पर है और बेरोजगारी में भी कमी आई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में भी स्थापित किया जाएगा।

वीरांगनाओं और वीरमाताओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की वीरांगनाओं और वीर माताओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की घोषणा की। इस अवसर पर 1971 के युद्ध के वीर सैनिकों और वीरनारियों का सम्मान भी किया गया।

#VictoryDay #ShaheedSmarak #India1971War #Bangladesh #IndianArmy #NationalPride #VeerSainik #UttarakhandDevelopment #PMModi #MilitaryExcellence

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here