मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण में सुरक्षाकर्मियों से की भेंट, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

भराड़ीसैंण (गैरसैंण): 11मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल भराड़ीसैंण में भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र को देखते हुए तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनकी तैयारियों की सराहना की।

May be an image of 4 people and text

मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक स्थितियों और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे सुरक्षाकर्मी जिस समर्पण और साहस के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस बल की अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवा भावना ने समूचे पुलिस विभाग की छवि को और अधिक सशक्त किया है।

cm dhami

मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here